Sunday, November 07, 2010

५वीं नामिर खान यादगार टेबल टेनिस प्रतियोगिता

वीं नामिर खान यादगार
इलाहाबाद जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता-२०१०

नामिर खान ११ जनवरी १९५५-१० जुलाई २००५
हमें आपको बताते हर्ष हो रहा है कि ५वीं नामिर खान यादगार इलाहाबाद जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता-२०१०,  ११ नवम्बर से १३ नवंबर २०१० के बीच इलाहाबाद के म्यो हॉल कॉम्लेक्स में खेली जायगी। इसमें भाग लेने के लिये आपका स्वागत है। वृद्ध (पुराने नियमित रूप से न खेलने वाले)  खिलाड़ियों की प्रतियोगिता, १२ नवंबर को ५:३० बजे शाम  को खेली जायगी।

प्रोफेसर नीलम सरन गौड़,  अंग्रेजी विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय इसका  उदघाटन ११ नवम्बर को, शाम ६:०० बजे करेंगी।

श्री अनीश धवन (भूतपूर्व उत्तर प्रदेश  टेबल टेनिस विजेता)  पुरुस्कार वितरण करेंगे। फाईनल मैच एवं पुरुस्कार वितरण, १३ नवंबर २०१० को, शाम ५:३० बजे होगा।

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये श्री सुनील जोशी उप स्पोर्टस् ऑफीसर (मोबाइल नम्बर ९४५३२९१९६४) से सम्पर्क करें।

सारे मैच एवं उत्सव म्यो हॉल इलाहाबाद में आयोजित होंगे। इन सब में आपका स्वागत है।

 नीता सिंह
संयोजक कृष्णा वीरेन्द्र न्यास,
३७, ताशकन्त मार्ग इलाहाबाद २११००१

पहले नामिर खांन टेबल टेनिस पुरुस्कार विजेता, मुख्य अतिथि सुश्री सुमन लाल एवं ट्रस्ट के संयोजक के साथ

Vth Namir Khan Memorial
Allahabad District Table Tennis Championship-2010

It gives us pleasure to invite you to participate in the Vth Namir Khan Memorial Table Tennis Championship scheduled to be held from 11th November to 13th November 2010 at the Mayo Hall Sports Complex. The Veterans' Event (for non-regular TT players) will be held on 12th November at 5:30pm.

Prof Neelum Saran Gaur, Professor of English University of Allahabd has kindly consented to inaugurate the tournament. The function will be held at Mayo Hall on 11th November 2010 at at 6:00pm.

Shri Aneesh Dhawan (former UP TT champoin) has kindly consented to be the Chief Guest for the finals and for giving the prizes. The finals will be played and the prize distribution shall be held on Saturday, 13th November, 2010 at 5:30pm.

All matches and functions will be held at Mayo Hall complex.

For entries please contact Shri Sunil Joshi, Deputy Sports Officer (Phone no. 9453291964).

Dr Neeta Singh
Coordinator, Krishna Virendra Trust
37, Tashkent Road Allahabad-211001




संबन्धित चिट्ठियां Related Posts
 

1 comment:

Abhijit said...

Namir was a Genius. I remember him as a 13 year old, and he 17..in 1970 ; he took me on as a kid brother, taking me for T.T on the danda of his bike, treating me to 'softie'' at Civil Lines and introduced me to Western music- Santana & Kris Kristofferson, for the first time. A quirky, funny, loving and utterly lovable ''dada''. I really miss him. Abhijit

मेरे और इस वेब साइट के बारे में

यह सेवा, न्यास द्वारा, हिन्दी देवनागरी (लिपि) को बढ़ावा देने के लिये शुरू की गयी है। मैं इसका सम्पादक हूं। आपके विचारों और सुझावों का स्वागत है। हम और भी बहुत कुछ करना चाहते हैं पर यह सब धीरे धीरे और इस पहले कदम की प्रतिक्रिया के बाद।